गुजरात : 16 कबूतरों से परेशान एयरपोर्ट अथॉरिटी, कहा - 1 कबूतर पकड़ो और 1 हजार रु. पाओ

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) 16 कबूतर से परेशान है। इन कबूतरों ने 160 करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट की इमारत में 25 मीटर की ऊंचाई पर अड्‌डा बनाया हुआ है। कबूतर स्वच्छता और सुरक्षा दोनों ही लिहाज से सिरदर्द बने हुए हैं। इसलिए अथॉरिटी ने नागरिकों से कबूतर पकड़ने की अपील की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर चरण सिंह का कहना है कि हम कबूतर को मारने में विश्वास नहीं रखते। इसलिए उचित समाधान के विकल्प की तलाश कर रहे हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि एक कबूतर पकड़ो और इनाम में एक हजार रूपये ले जाओ। आपको बता दे, दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाली एक महिला की मौत कबूतर की बीट से होने वाली बीमारी की वजह से हो गई। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि कबूतर की बीट से एक्यूट हाइपर सेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस नाम की जानलेवा बीमारी फैलती है।