कुत्ते के डीएनए टेस्ट से हुआ चौकाने वाला खुलासा, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

आपने इंसानों के डीएनए टेस्ट के बारे में तो सुना ही होगा जिससे उनके परिवार का पता चलता हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर का डीएनए टेस्ट करवाया हैं। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में एक व्यक्ति ने ऐसा किया और अपने बैकयार्ड में मिले एक कुत्ते का उन्होनें डीएनए टेस्ट करवाया जिससे चौकाने वाले खुलासे हुए और प्रशासन को भी जागना पड़ा। जब कुत्ते का डीएनए टेस्ट कराया गया तो सामने आया कि वह कुत्ता कोई मामूली कुत्ता नहीं है।

इस कुत्ते का नाम वेंडी है, जिसे इसी साल अगस्त में एक शख्स आवारा कुत्ता समझ कर घर ले आया था। काफी समय बाद जब वेंडी का डीएनए टेस्ट कराया गया तो सामने आया कि वह कुत्तों की एक दुर्लभ प्रजाति है। इस प्रजाति को ऑस्ट्रेलियन अल्पाइन डिंगो कहा जाता है।

ऑस्ट्रेलियन डिंगो होती तो कुत्तों की ही एक प्रजाति है, लेकिन इनकी क्षमताएं बाकी कुत्तों से काफी अधिक होती हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कुत्ते के रूप में एक सियार। ऑस्ट्रेलिया में तीन तरह के डिंगो डॉग पाए जाते हैं। इनलैंड डिंगो, ट्रापिकल डिंगो और ऑस्ट्रेलियन डिंगो। वेंडी ऑस्ट्रेलियन डिंगो प्रजाति का कुत्ता है। जलवायु परिवर्तन के कारण कुत्तों की इस प्रजाति का वजूद खतरे में पड़ गया है।

उधर, जैसे ही वेंडी का ऑस्ट्रेलियन डिंगो प्रजाति के होने का पता चला, डिंगो फाउंडेशन सेंचुरी वाले उसे अपने साथ ले गए। इसी फाउंडेशन में काम करने वाली लिन वॉटसन ने बताया कि यह डिंगो डॉग उनके लिए बहुत कीमती है। फिलहाल डिंगो फाउंडेशन सेंचुरी में 40 डिंगो डॉग हैं और ऑस्ट्रेलिया में इनकी संख्या बढ़ाने पर काम जारी है।