भुबन बादायकर का 'कच्चा बादाम' हुआ पुराने अब सोशल मीडिया पर छाया अमरूद वाले चचा का जलवा, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर भुबन बादायकर द्वारा गाया गाना 'कच्चा बादाम' तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने की धुन पर लोग कई तरह के रील्स (Reels) बना रहे हैं। बता दे, भुबन, पश्चिम बंगाल की गलियों में साइकिल पर घुमते हुए मूंगफली बेचते हैं। वहीं, 'कच्चा बादाम' के बाद अब एक अमरूद वाले चचा (guava seller) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी अमरूद बेचने की कला लोगों को काफी पसंद आ रही है। 27 सेकंड के इस वीडियो में अमरूद बेचने वाले चाचा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गजब का गीत गुनगुना रहे हैं। उनका यह अंदाज पब्लिक को इतना पसंद आ रहा है कि क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। अधिकतर लोग चचा की तुलना भुबन बादायकर से कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चचा ठेले पर अमरूद बेच रहे हैं। वह ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मस्त गाना गाते हैं। इसके बोल हैं- ये हरी हरी, पीली पीली, कच्ची कच्ची, पकी पकी, मीठी मीठी, ताजा ताजा, नमक लगा के खाज खाजा... वो इन शब्दों को जिस लय के साथ गा रहे हैं, वही लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कई लोगों ने लिखा कि इन चचा का गाना भी 'कच्चा बादाम' की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जबकि कईयों ने कहा कि अब अमरूद बेचने वाले गाने पर लोग खूब नाचेंगे।

बता दें, कच्चा बदामा के सिंगर 'भुबन बादायकर' पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनका 5 लोगों का परिवार है। वे साइकिल पर मूंगफली बेचकर अपना घर चलाते हैं। वह प्रतिदिन 3-4 किलो मूंगफली बेचते हैं।