पुलिस को चकमा दे सकते हैं, लेकिन यमदूत को नहीं...; देखें वीडियो

भारत में लोगों की आकस्मिक मौत का सबसे बड़ा कारण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाएं हैं। इसके बाद भी भारतीय लोग हर साल ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का रिकॉर्ड बना देते हैं। राजधानी दिल्ली तो ट्रैफिक नियम तोड़ने में और भी आगे है। पिछले साल ट्रैफिक नियम तोड़ने का हर तीसरा मामला राजधानी का रहा। इस बीच दिल्ली से ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक स्कूटी पर पांच लोगों को सवार होकर सफर करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में एक शख्स स्कूटी चला रहा है। पीछे स्कूल ड्रेस में बच्चे बैठे हुए हैं। एक स्कूटी, जिसपर दो लोग बैठ सकते हैं उसपर पांच लोग लदे हुए नजर आ रहे हैं। एक बच्चा तो पीछे की सीट खड़ा दिखाई दे रहा है। जाहिर इस तरह से सफर करना अपनी जान को जोखिम में डालने के समान है। इस वीडियो को देखने के बाद एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आप पुलिस को चकमा दे सकते हैं, लेकिन यमदूत को नहीं। इसी वीडियो को लेकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने रिएक्ट किया है।

आईपीएस दीपांशु काबरा ने स्कूटी सवार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

'बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे ये चालक मूर्ख,
सुरक्षा की परवाह नहीं, लापरवाही बनी नासूर।

बड़े अपनी बेवकूफियां मासूम बच्चों को ना सिखाएं।
आप पुलिस को कुछ पल चकमा दे लेंगे, यमदूत को नहीं।

इन जनाब की पहचान कर सख्त कानूनी कार्यवाही हो...

इस वीडियो पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है

एक यूजर ने कहा कि कार्यवाही तो निःसंदेह होनी चाहिए, साथ ही जागरूक करना और उचित होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि बच्चों को ऐसे जोखिम में डालना मूर्खता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बड़ा हैवी ड्राइवर है, मगर बच्चों की तो सोच लेता।