मुंबई (Mumbai) में गुरुवार को एक महिला ने रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर ही बच्चे को जन्म दिया। यह महिला नेरुल से पनवेल की यात्रा कर रही थी। महिला ने 'वन रुपी क्लिीनिक' के डॉक्टर और रेलवे कर्मचारियों की मदद से पनवेल रेलवे स्टेशन पर बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। आपको बता दे कि आपातकालीन चिकित्सा कक्षों को वन 'वन रुपी क्लिीनिक' के नाम से जाना जाता है। इनमें आपाताकाली स्थिति में मरीज के लिए सभी चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए साल 2017 में ठाणे स्टेशन पर 'वन रुपी क्लिीनिक' की शुरूआत की गई थी, तब से अब तक ठाणे स्टेशन पर 4 सुरक्षित प्रसव किए जा चुके हैं।
बता दे कि इससे पहले इसी साल ठाणे रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही बच्चे को जन्म देने की घटना सामने आई थी। इशरत शेख नाम की एक गर्भवती महिला अपने किसी रिश्तेदार के साथ अंबिवली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में कुर्ला के एक अस्पताल में जांच कराने जा रही थी। लेकिन सफ़र के दौरन महिला को प्रसव पीड़ा हुई। इसकी सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दी गई। जिसके बाद स्टेशन पर स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई और महिला ने 'वन रुपी क्लिीनिक' One Rupee Clinic की मदद से बच्चे को जन्म दिया।