कहते हैं ना कि उम्र बस एक नंबर हैं और इसका आपके जोश और उत्साह से कुछ लेना-देना नहीं होता हैं। इस बात को साबित कर रहा हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो जिसमें 82 साल के दादाजी का डांस देख आपके भी पैर थिरकने लगेंगे। दादाजी को देखकर लग रहा हैं कि उन्होंने अपने दिल में आज भी अपने बचपन को जिंदा रखा हैं। इस वीडियो को bigneegs नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया हैं। बुजुर्ग शख्स के थिरकते कदमों ने पूरे पार्टी की लाइमलाइट लूट ली। हाई जोश के साथ उछल उछल कर नाचते दादाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
एक पार्टी में अभी तो पार्टी शुरू हुई है सॉन्ग पर नाचते ढेरों लोग दिखाई दे रहे थे लेकिन उन सभी के बीच 82 साल के बुजुर्ग सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे। अपनी धुन में मग्न मस्त बिंदास झूम झूमकर नाचते दिखाई दे रहे थे बुजुर्ग। तभी तो एक शख्स ने उनका वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद दादाजी का अंदाज वायरल हो गया। वीडियो पर कैप्शन लिखा है- Final round! Golden buzzer!!! Uncle found the fountain of youth। इंटरनेट पर शेयर होते ही वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। अब तक इसे 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बड़ी तादाद में लोग जोशीले दादा जी का उत्साह देख खुद भी उत्साहित महसूस कर रहे हैं। साथ ही ढलती उम्र में बढ़ते उत्साह और एनर्जी लेवल को देखकर भी लोग बेहद प्रभावित हुए। कहते हैं बचपन बीतने के बाद जवानी आती हैं, जवानी के बाद बुढ़ापा और बुढ़ापा किसी बचपन से कम नहीं होता। तभी तो लोग अक्सर अपने बुढ़ापे में बचपन को फिर से जीना चाहते हैं। इसलिए जरूरी है कि हर उम्र में दिल के किसी कोने में बचपना जिंदा रखें, ताकि जीवन के हर पल का आनंद उठा सके।