18 वर्ष की उम्र से हर दिन आधा किलो बालू खाती हैं यह 80 साल की दादी

यह दुनिया कई विचित्र लोगों से भरी हैं जिसमें कई अजीबोगरीब आदतों से युक्त लोग पाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी ही 80 साल की दादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो 18 वर्ष की उम्र से हर दिन आधा किलो बालू खा रही हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला कुसमावती देवी की। अपनी बालू खाने की जिद और आदत के आगे कुसमावती देवी सभी की बातों को नजरअंदाज कर देती हैं। उनका कहना है कि अगर वो बालू नहीं खाती हैं तो उन्हें नींद नहीं आती। उनकी इस अजीब आदत ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है। फिलहाल कुसमावती एक पोल्ट्री फार्म चलाकर अपना गुजारा करती हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर होने के बावजूद कुसमावती देवी हर रोज करीब आधा किलो तक बालू खा जाती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये बुजुर्ग महिला आज से नहीं बल्कि 18 साल की उम्र से ही ऐसा कर रही हैं। ताज्जुब की बात ये है कि इतने सालों से बिना किसी नुकसान के वो बालू को पचा भी रही हैं, जबकि डॉक्टर्स बालू के सेवन को खतरनाक मानते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक बालू से पेट संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है।

कुसमावती देवी हर दिन नाश्ता करती हैं और खाना खाती हैं, लेकिन बाद में बालू का भी सेवन करती हैं। कुसमावती के मुताबिक जब वो 18 साल की थीं, तब एक बार उनका इलाज एक वैद्य ने किया था। उस दौरान वैद्य ने उन्हें कंडे की राख खाने के लिए कहा था। तब से उन्होंने राख खानी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे राख खाने वाली बात बालू खाने की आदत में बदल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुसमावती देवी खुद बालू लेकर आती हैं। इसके बाद बालू को साफ पानी से धुल कर सूखा लेती हैं, फिर उसे खाती हैं। उनके बच्चे ऐसा करने से उन्हें मना करते हैं, लेकिन वो किसी की नहीं सुनतीं।