भूत बनकर लोगों को डराना भारी पड़ा 7 यूट्यूबर्स को, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूट्यूब पर फेमस होने के चक्कर में आज कल के युवा तरह-तरह की हरकतें करते है लेकिन कई बार इसकी उनको बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हाल ही ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया है। शहर के यशवंतपुर रोड पर शरीफ नगर में पुलिस ने 20 से 22 साल के 7 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार किया है। ये लोग भूतों की तरह डरावने कपड़े पहनकर और मेकअप करके रात के अंधेरे राहगीरों को डराते थे। जिसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते थे।

सोला देवनहल्ली पुलिस ने बताया, रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 2 बजे 20 साल का शान खालिक और उसका दोस्त प्रैंक बना रहा था। तभी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाकी पांच को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। युवकों की बढ़ती शिकायतों के बाद प्रशासन ने बीट कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी। हाल ही इनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक रात के समय एक ऑटोचालक को डराते दिख रहे हैं। ऑटोचालक डर कर अपना ई-रिक्शा वापस लौटा कर ले जाता है।

डीसीपी नॉर्थ शशिकुमार ने कहा कि ऑटोड्राइवर ने अपनी शिकायत में सड़क पर भूत होने की बात कही थी। युवकों के प्रैंक करने की शिकायत पहले भी आई थीं। कुछ दिनों के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी पास की झुग्गियों में रहने वाले युवक हैं। मजे के लिए लोगों को डराया करते थे। बता दें इन दिनों प्रैंक का चलन बहुत बढ़ गया है। लोग मजाक और यूट्यूब पर हिट्स पाने के चक्कर में में कई बार हद पार कर जाते हैं। भूतों की तरह ड्रेसअप करके लोगों को डराने वाले प्रैंक सोशल मीडिया पर खासे ट्रेंड में रहते हैं। कई बार इनके लाखों करोड़ों में व्यूज भी मिल जाते है।