59 लाख रुपए में नीलाम हुए 7 माइक्रोफोन, साउथ कोरियाई बैंड बीटीएस ने किया था इस्तेमाल

साउथ कोरियाई बैंड बीटीएस द्वारा इस्तेमाल किए गए 7 माइक्रोफोन की नीलामी शुक्रवार को 59 लाख रुपए में हुई। नीलामी में माइक्रोफोन उम्मीद से 8 गुना महंगे दामों में बिके। इनकी ब्रिकी से 7 से 15 लाख रुपए मिलने का अनुमान था। यह रकम चैरिटी के लिए खर्च होगी। नीलामी की रकम रिकॉर्डिंग अकेडमी, संगीत जगत के लोगों की सेहत आदि पर खर्च होगी। इन्हें बैंड ने 2017 से लेकर 2019 के बीच ‘लव योरसेल्फ टूर’ के दौरान इन्हें इस्तेमाल किया था।

प्री-ग्रेमी अवार्ड में प्रतिभा दिखाने का मौका पाने वाले बैंड के सातवें सदस्य के मुताबिक, 2013 से लेकर 2019 के बीच के 6 सालों के दौरान बीटीएस ने एशिया से लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका तक कोरियाई पॉप संगीत की एक लहर पैदा की है। नीलामी में एयरोस्मिथ, पीट टाउनसेंड, स्टीवी निक्स और दिवंगत टॉम पेटी जैसे म्यूजिशियन के आइटम भी बेचे गए।