ट्रैफिक जाम से 6 साल का बच्चा इस कदर हुआ परेशान कि शिकायत लिखाने पहुंच गया थाने

जब भी कभी घर से किसी काम के लिए निकलते हैं तो ट्रैफिक जाम मिलना आम हो चुका हैं जिससे बहुत समय बर्बाद होता हैं। यह हालात सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी देखने को मिलते हैं। इस ट्रैफिक जाम से कई लोग परेशान होते हैं लेकिन करें क्या कुछ समझ नहीं आता हैं। ऐसे में एक 6 साल का बच्चा ट्रैफिक जाम से इस कदर परेशान हुआ कि शिकायत लिखावाने थाने पहुंच गया। बच्चे के इस सराहनीय कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पालमनेर का हैं जहां छह साल का बच्चा यूकेजी का छात्र है। बच्चा अपने स्कूल के पास ही लगने वाले ट्रैफिक जाम से परेशान होकर उसकी शिकायत करने थाने पहुंच गया है।

बच्चे का नाम कार्तिकेय है। जी हाँ और वह पुलिस के सामने अपनी शिकायतें बताते हुए कहता है कि 'उसके स्कूल के पास पिछले कई दिनों से नालियों की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण सड़कें खोदी गई हैं और साथ ही ट्रैक्टरों की वजह से भी अक्सर वहां ट्रैफिक जाम लग जाता है।' इसी के साथ उसने पालमनेर सर्कल इंस्पेक्टर एन भास्कर से इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करने की मांग की। वहीं इस दौरान बच्चे का आत्मविश्वास देखने लायक था जो आप वीडियो में देख सकते हैं।

इस वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि सर्कल इंस्पेक्टर ने बच्चे से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म करने का वादा किया और उसे अपना मोबाइल नंबर भी दिया, ताकि ऐसी समस्या होने पर वह उन्हें कॉल करके सूचना दे सके। वैसे इस समय इस बच्चे के वीडियो ने ना जाने कितने लोगों के दिलों को जीत लिया है।