16 दिन की बच्ची के सिर में था 4 किलो का ट्यूमर, 5 घंटे की सर्जरी के बाद मिली नई जिंदगी

सूरत (Surat) में सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स ने पांच घंटे की जटिल सर्जरी के बाद 16 दिन की नवजात बच्ची को नई जिंदगी दी। दरअसल, बच्ची को जन्म से ही ट्यूमर (Tumor) था, जो रोजाना बढ़ रहा था। 16 दिन में ट्यूमर का वजन बढ़कर चार किलो का हो गया था। ट्यूमर के साथ बच्ची का दिमाग भी बाहर आ रहा था। बच्ची का जन्म उत्तर प्रदेश में अयोध्या के अस्पताल में हुआ, लेकिन उसे लखनऊ तक में भी इलाज नहीं मिल सका। इस कारण उसे सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने पांच घंटे की जटिल सर्जरी कर ट्यूमर को निकाल दिया और नवजात को नई जिंदगी दी।

डॉ. जिगर शाह ने बताया कि ऑक्सीपिटन मेनिंगोमायसील ट्यूमर जन्म से ही होता है। करीब एक लाख केस में ऐसा एक मामला सामने आता है। ट्यूमर से ब्रेन स्टेम जुड़ गए थे। इसके अलावा दिमाग के जरूरी पार्ट्स भी इससे जुड़ते जा रहे थे। इससे दिमाग का हिस्सा ट्यूमर के साथ बाहर आता जा रहा था। डॉक्टरों ने कहा, यदि कुछ दिन बाद ऑपरेशन होता तो दिमाग पूरी तरह से ट्यूमर में चला जाता। सर्जरी के दौरान सिर के एक-एक लेयर खोलकर फालतू टिशू काटकर बाहर निकाले। इससे ब्रेन स्टेम का हिस्सा सुरक्षित बच गया और मासूम को नई जिंदगी मिल गई।

डॉक्टरों ने कहा- सर्जरी में बच्ची के बचने की सिर्फ एक फीसदी ही उम्मीद थी। उसे बचाने में हम सफल रहे। बच्ची के पिता राहुल मिश्रा ने बताया कि निजी अस्पताल में इस सर्जरी के पांच लाख रुपए मांग रहे थे। लेकिन यह सर्जरी मामूली खर्च में ही हो गई।