इस 5 साल की बच्ची ने किया रिकॉर्ड तोड़ कारनामा, छाई सोशल मीडिया पर

अपने वह तो सुना ही होगा कि पूत के पांव पालने में ही दिखाई दे जाते है अर्थात प्रतिभावान बच्चों का पता बचपन में ही चल जाता हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड तोड़ कारनामा 5 साल की एक बच्ची ने किया जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु की संजना की जिसने अपने कारनामे से सभी के दिलों में जगह बना ली है। इस समय संजना पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

बीते 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन संजना ने शूटिंग के दौरान महज़ 13 मिनट और 15 सेकंड में 111 तीर चला डाले। केवल यही नहीं बल्कि इस दौरान उसने 15 सेकंड अप-डाउन पोजिशन में भी कमाल का प्रदर्शन किया। इस बारे में बात करते हुए संजना के कोच ने एक वेबसाइट से कहा, 'संजना की इस उपलब्धि के बाद हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। उसके इस रिकॉर्ड को हम Guinness Book of World Records में भेजेंगे।'

वहीं संजना के पिता ने कहा, 'संजना इस रिकॉर्ड को बनाकर बहुत ख़ुश और उत्साहित है। वो जब तक 10 साल की नहीं हो जाती तब तक हर साल स्वतंत्रता दिवस पर वो ऐसे रिकॉर्ड बनाती रहेगी। इसके बाद वो 2032 में ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग लेगी और देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीतेगी।' वैसे केवल संजना के घरवाले और कोच ही नहीं, बल्कि कई सोशल मीडिया यूज़र्स संजना की तारीफ़ में लगे हुए हैं। कई लोगों ने उसे ‘एवेंजर’ कहा है तो कई लोग उसे बेहतरीन लड़की कह रहे हैं।