200 साल पुरानी परंपरा, इस फेस्टिवल में लोगों ने एक दूसरे पर फेंके सड़े अंडे, आटा और हर्बल रंग

200 साल पुराना स्पेन का कैथोलिक फूड फाइट फेस्टिवल एलकांटे प्रांत के आईबीआई शहर में 28 दिसंबर को मनाया गया। यह फेस्टिवल दोस्ताना लड़ाई का प्रतीक है। इस फेस्टिवल में लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर सड़े अंडे, आटा, हर्बल रंग और पटाखों की राख फेंकी. यह लड़ाई सुबह 8 बजे शुरू हुई और करीब दो बजे तक चली। इस लड़ाई के लिए दो टोलियां बनाई गईं। महिलाएं भी शामिल हुईं।

दोनों टीमों ने अलग-अलग रंग की सेना जैसी वर्दी पहनी। त्योहार की शुरुआत मेयर ने चल समारोह के साथ की। इसके बाद गुटों ने एक-दूसरे पर सड़े अंडे, आटा, हर्बल रंग फेंकना शुरू कर दिया। फेस्टिवल में 22 हजार से ज्यादा अंडे और करीब 13 टन आटा फेंका गया।

फेस्टिवल में हर नागरिक का भाग लेना जरूरी है। जो व्यक्ति इसमें शामिल नहीं होता या त्योहार के नियम को तोड़ता है, प्रशासन उससे जुर्माना वसूल करता है। जुर्माने की राशि चैरिटी में दी जाती है। उत्सव में जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन समेत 12 देशों के पर्यटक शामिल हुए।