15 की उम्र में 60 की लगती थी लड़की, लोगों के तानों से तंग आकर उठाया यह कड़ा कदम

आजकल के समय में कई ऐसी बीमारियां आने लगी हैं जो हैरानी में डाल देती हैं। आपने अमिताभ बच्चन की वह फिल्म तो देखी ही होगो 'पा' जिसमें कम उम्र में ही उनका शरीर बूढ़ा हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला चीन की एक लड़की जियाओफेंग के साथ जो की अपनी 15 साल की उम्र में भी 60 साल की दिखती हैं। इस वजह से उसे लोगों के तानों का सामना करना पड़ा और इसके चलते लड़की ने प्लास्टिक सर्जरी का कड़ा कदम उठा लिया।

दरअसल, जियाओफेंग प्रोजेरिया नाम की बीमारी की शिकार हैं। प्रोजेरिया एक दुर्लभ प्रोग्रेस्वि जेनेटिक डिसऑर्डर है, जिसमें बच्चों की उम्र तेजी से बढ़ने लगती है और वो कम उम्र में ही अधिक के दिखने लगते हैं। फिल्म 'पा' में अमिताभ बच्चन वे जिस बच्चे को किरदार निभाया था, उसको भी यही बीमारी थी। बता दें कि प्रोजेरिया पीड़ित बच्चों की उम्र औसतन 12 साल ही होती है, लेकिन कुछ-कुछ बच्चे 20 साल तक भी जिंदा रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियाओफेंग के पिता ने बताया कि जब वो एक साल की थी, तभी उसके चेहरे पर प्रोजेरिया का असर दिखने लगा था। अचानक उसकी उम्र बढ़ी हुई लगने लगी और चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ गईं। इस कारण उसे स्कूल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाकी बच्चे उसे चिढ़ाते थे। यहां तक कि क्लास में कोई उसके साथ बैठना तक नहीं चाहता था। आखिरकार उसे तंग आकर स्कूल छोड़ना पड़ा। इसके बाद जब यह खबर आसपास के इलाकों में पहुंची तो कई संस्थान जियाओफेंग की मदद के लिए आगे आए और पैसे इकट्ठे किए, जिससे जियाओफेंग की सर्जरी हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी महीने के अंतिम हफ्ते में जियाओफेंग की सर्जरी हुई और उसके चेहरे से अतिरिक्त फैट हटाया गया। सर्जरी करने वाली डॉक्टर शी लिंग्जी ने बताया कि जियाओफेंग के चेहरे से करीब सात सेंटीमीटर त्वचा हटाई गई। साथ ही नाक और मुंह के पास जो अतिरिक्त त्वचा थी, उसे भी हटाकर ठीक किया गया। अब जियाओफेंग स्कूल जाने के लिए तैयार हैं। वह कहती हैं कि अब मुझे लोग खूबसूरत कहें या ना कहें, लेकिन कम से कम वो मुझे बाकी बच्चों की तरह ही समझें।