आखिर क्यों गिनीज बुक में दर्ज हुआ 144 मंजिला इमारत के गिरने का रिकॉर्ड, वजह कर देगी आपको हैरान

अक्सर देखा जाता हैं कि किसी भी जर्जर इमारत को ढहाने में कई दिन लग जाते हैं। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में 144 मंजिला इमारत जब गिराई गई तो उसके नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, अबू धाबी में एक 144 मंजिला इमारत को महज 10 सेकेंड में गिराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना प्लाजा के 144 मंजिला ऊंचे टावर को गिराने के बाद उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया, क्योंकि इससे पहले इतने कम समय में इतनी ऊंची किसी भी इमारत को आज तक नहीं गिराया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 144 मंजिला टावर की ऊंचाई 165 मीटर थी। उसे डायनामाइट लगाकर विस्फोट के जरिए नेस्तानाबूद कर दिया गया। इसे गिराने में 915 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। इसमें 3000 से ज्यादा डेटोनेटर लगाए गए थे, जिससे पलझ झपकते ही इमारत जमींदोज हो गई। इस घटना की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख कर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

इस इमारत के गिरने की घोषणा अबू धाबी मीडिया कार्यालय और अबू धाबी के नगरपालिका नियामक, नगरपालिका और परिवहन विभाग द्वारा विस्फोट के तुरंत बाद कर दी गई। हालांकि इमारत को गिराए जाने से पहले आसपास मौजूद दुकानों और बाजारों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे किसी को कोई नुकसान न हो।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 144 मंजिला इमारत को पिछले महीने ही संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में मौजूद मोडन प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया था और उसे गिरा दिया। हालांकि इस बात की अभी जानकारी नहीं दी गई है कि उस जगह पर अब क्या बनाया जाएगा यानी उस जगह का इस्तेमाल किस तरह से किया जाएगा।