आखिर क्या है इन मोदक की खासियत कि बिक रहे 12 हज़ार रुपए प्रति किलो, आइये जानें

गणेश चतुर्थी से अन्नत चतुर्दशी के दस दिन गणेशोत्सव के तौर पर मनाए जा रहे हैं और भक्तगण बप्पा को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे हुए हैं। घरों में बप्पा के पसंदीदा मोदक बनाए जा रहे हैं जिसे भोग के रूप में चढ़ाया जाता हैं। ये बाजार में भी आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे मोदक के बारे में बताने जा रहे हैं जो 12 हज़ार रुपए प्रति किलो के भाव से बेचे जा रहे हैं। यह मोदक नासिक शहर में मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नासिक के सागर स्वीट्स में यह गोल्डन मोदक मिल रहा है। अब इस समय यह मोदक पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दुकान पर गोल्डन, सिल्वर और काजू जैसे अनेक प्रकार के मोदक मिलते हैं लेकिन सबसे महंगा मोदक 12 हज़ार का है। यहाँ इन मोदकों को खरीदने के लिए भारी संख्या में भीड़ भी है। यहाँ बहुत बड़ी संख्या में लोग मोदक खरीद रहे हैं और गणपति बप्पा को खुश कर रहे हैं।