1000 छात्राओं ने 25 हजार साबुन से बनाई हाथ धोने की तस्वीर, हुई वायरल

वर्तमान में कोरोनावायरस की वजह से देश-दुनिया को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में लोगों द्वारा सावधानी बरतने और अपनी सफाई से जुड़ी सलाह दी जा रही हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कोलाथुर में एवरविन विद्याश्रम स्कूल की 1000 छात्राओं द्वारा साबुन से बनाई गई हाथ धोने की तस्वीर भी वायरल हो रही है। तमिलनाड़ के कोलाथुर में एवरविन विद्याश्रम स्कूल की कक्षा 6वीं से लेकर 9वीं तक की 1000 छात्राओं ने कोरोनावायरस से बचाव का संदेश देने के लिए 25 हजार साबुन का इस्तेमाल कर चित्र बनाया।

शनिवार को शेयर किए गए इस चित्र के साथ छात्राओं ने हाथ धोने के तरीके को शेयर किया। सोशल मीडिया पर शेयरिंग के दौरान कई यूजर्स जहां चित्र की तारीफ कर रहे हैं, वहीं, कुछ का कहना है कि साबुन से हाथ धोना कोरोनावायरस का कारगर बचाव हो सकता है, लेकिन यह पूर्ण बचाव निश्चित नहीं कहा जा सकता है।

10 हजार वर्ग फीट लंबे चित्र का मकसद 'हाथ धोओ और लंबा जीवन जीओ' का संदेश देना था। इवेंट के दौरान छात्रों ने तख्तियां भी थाम रखी थीं। इनमें 100 साल जीने के लिए हाथ धोने की बात लिखी गई। इवरविन स्कूल के सीनियर प्रिंसिपल बी पुरुषोत्तम, सीईओ मिस मगेस्वरी और प्रिंसिपल एम कलियाराशि ने बताया- इवेंट का मकसद लोगों को जागरूक करना था।