आखिर क्या हैं ऐसी खासियत कि यह गंदी जींस बिकी 62 लाख रूपये में, जानें पूरा मामला

आजकल के समय में आमतौर पर लोग जींस पहनना ही पसंद करते है फिर वह चाहे लड़का हो या लड़की। बाजार में आपको कई तरह की जींस मिल जाएगी जिसकी कीमत कुछ सौ रूपये से लेकर हजारों में हो सकती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी अनोखी जींस के बारे में बताने जा रहे हैं जो गंदी होने के बावजूद भी 62 लाख रूपये में। आपको जानकर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच हैं। जी दरअसल फोटो में आप जो मैली जींस देख रहे हैं उसकी कीमत लाखों में हैं। आइये जानते हैं आखिर इस जींस में ऐसी क्या खासियत हैं।

ये विंटेज जींस अमेरिका के एक निर्जन खदान से 1880 के दशक में मिली थी। आपको बता दें कि इतने साल बीत जाने के बाद भी जींस पहनने की कंडीशन में है। जी दरअसल 1 अक्टूबर को सैन डिएगो स्थित पुराने कपड़ों के डीलर केल हॉपर्ट और जिप स्टीवंसन नाम के दो लोगों ने एक नीलामी में इसे 62 लाख रुपये में खरीदी है। खबरों के अनुसार हॉपर्ट ने बोली का 90 फीसदी भुगतान किया है, जी हाँ और उन्हें उम्मीद है कि वे अब इसे ऊंचे दाम पर बेच पाएंगे। आपको बता दें कि खरीदने वाले ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है।

आपको यह भी बता दें कि अमेरिकी क्लोथिंग ब्रांड लिवाइस की स्थापना 1853 में हुई थी और यह कंपनी दुनिया भर में अपनी डेनिम जींस के लिए लोकप्रिय है। जी हाँ और खदान से मिली इस जींस को तब एक मजदूर द्वारा इस्तेमाल किया गया था। बताया जा रहा है ये विंटेज जींस ‘गोल्ड रश’ दौर की है। इसमें कमरबंद पर सस्पेंडर बटन और बैक पॉकेट है।