
आजकल स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से हमारे कई काम घर बैठे ही निपट जाते हैं। लेकिन अक्सर लोग ये शिकायत करते नजर आते हैं कि वो इंटरनेट ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करते, फिर भी रोज़ का 1.5GB डेटा खत्म हो जाता है! अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको 3 ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने डेली डेटा को पूरे दिन आराम से चला सकते हैं।
# पता करें कौन सा ऐप डेटा की कर रहा है बर्बादी?अक्सर हम ज़रूरत के हिसाब से ऐप इंस्टॉल तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं। ये ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा खर्च करते रहते हैं और हमें पता भी नहीं चलता।
ऐसे करें जांच: - फोन की Settings में जाएं
- SIM & Network Settings पर क्लिक करें
- जिस सिम से डेटा चला रहे हैं उस पर टैप करें
- अब App Data Usage पर क्लिक करें
- यहां से आपको पता चल जाएगा कि कौन-सा ऐप सबसे ज्यादा डेटा खा रहा है। अगर किसी ऐप की अब जरूरत नहीं है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
# WhatsApp की सेटिंग से भी बचा सकते हैं डेटाWhatsApp में दो बहुत काम के फीचर हैं:
- Use Less Data for Calls
- Media Auto Download
इन फीचर्स को WhatsApp की Settings > Storage & Data में जाकर ऑन करें। इससे कॉल करते वक्त और मीडिया डाउनलोड के दौरान आपका डेटा कम खर्च होगा।
# डेटा सेवर मोड करें ऑनजैसे फोन में बैटरी सेवर होता है, वैसे ही कई स्मार्टफोन्स में Data Saver Mode भी होता है। इसे ऑन करके आप बैकग्राउंड डेटा खपत को कंट्रोल कर सकते हैं और डेटा लिमिट भी सेट कर सकते हैं।
# ऑटो-अपडेट बंद करेंGoogle Play Store या Apple App Store की ऑटो अपडेट सेटिंग आपकी जानकारी के बिना ही ऐप्स को अपडेट करती रहती है।
क्या करें: - Play Store या App Store की Settings में जाएं
- Auto-update apps को Wi-Fi only पर सेट कर दें
- इससे मोबाइल डेटा पर ऐप्स अपडेट नहीं होंगे।
# वीडियो क्वालिटी कम करेंअगर आप YouTube, Netflix, Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखते हैं तो उनकी क्वालिटी को Medium या Low पर सेट कर दें। High Quality में वीडियो स्ट्रीम करने से डेटा बहुत जल्दी खत्म होता है।
इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप न सिर्फ अपना डेली 1.5GB डेटा पूरे दिन चला सकते हैं, बल्कि महीनेभर का इंटरनेट भी समझदारी से इस्तेमाल कर पाएंगे।