भ्रष्टाचार का गढ़ है TMC, घुसपैठियों को वोटर बना रही है…’ मोदी ने मालदा से ममता पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने सभा को भी संबोधित किया और TMC पर कड़ा हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई विकसित देश अपने देश में अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या बंगाल की TMC इन घुसपैठियों को बाहर निकालेगी? मोदी ने कहा कि TMC उन्हें वोटर बना रही है, जबकि भाजपा की सरकार बनते ही इन्हें देश से बाहर किया जाएगा।

बंगाल में आबादी का संतुलन बिगड़ा:

प्रधानमंत्री ने कहा, “इन घुसपैठियों की वजह से बंगाल के कई हिस्सों में आबादी का संतुलन बिगड़ गया है। बीजेपी की सरकार बनने पर हर घुसपैठी को चुन-चुन कर बाहर भेजा जाएगा। बंगाल के लोगों का भला तभी होगा, जब यहां रुकावट डालने वाली TMC नहीं, बल्कि विकास और उन्नति की दिशा में काम करने वाली BJP की सरकार होगी।” उन्होंने मालदा का जिक्र करते हुए कहा कि यह शहर अपनी प्राचीन राजनीति, सांस्कृतिक धरोहर, आम और लोकसंगीत की वजह से प्रसिद्ध है। मोदी ने कहा कि सभा में जितने लोग मौजूद हैं, उससे अधिक लोग बाहर इस कार्यक्रम को देखने के लिए खड़े हैं।

पूर्वी भारत में नफरत की राजनीति को चुनौती:

पीएम मोदी ने कहा, “पूर्वी भारत दशकों तक नफरत की राजनीति के जकड़न में था। भाजपा ने यहां के लोगों को इस जकड़न से मुक्त किया है। पूर्वी राज्यों के लोगों का भरोसा अगर किसी पार्टी पर है, तो वह केवल भाजपा है।” उन्होंने यह भी कहा कि विकास की दिशा में काम करने वाली भाजपा सरकार ही लोगों के हित में काम कर सकती है।

मां गंगा के आशीर्वाद से बंगाल में विकास की गंगा:

प्रधानमंत्री ने कहा, “त्रिपुरा, असम और हाल ही में बिहार में बीजेपी को जनता का समर्थन मिला है। अब मां गंगा के आशीर्वाद से बंगाल में भी विकास की गंगा बहने लगेगी। देश में बीजेपी ने सुशासन और विकास का मॉडल स्थापित किया है। कल ही महाराष्ट्र में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली, और बीएमसी में पहली बार भाजपा को रिकॉर्ड जीत हासिल हुई। कुछ दिन पहले केरल के तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा के मेयर चुने गए। यह साबित करता है कि देश का युवा, विशेषकर Gen Z, भाजपा पर भरोसा करता है।”

बंगाल के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन:

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। राज्य को नई ट्रेनें मिली हैं, जिनमें मेड-इन-इंडिया वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि यह देश की पहली वनडे भारत ट्रेन है, जिसका मार्ग बंगाल से शुरू होता है और इसका एक स्टेशन मालदा में भी है। इसके अलावा बंगाल को आज चार और नई ट्रेनें भी मिली हैं।

‘मैं चाहता हूं बंगाल में हर किसी के पास अपना पक्का घर हो’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि बंगाल में हर नागरिक के पास अपना पक्का घर हो और हमारी माताओं को मुफ्त राशन उपलब्ध हो। आप इसके हकदार हैं, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा। TMC के लोग मेरे बंगाल के गरीब भाई-बहनों के दुश्मन बन गए हैं और केवल अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं। यहां आयुष्मान भारत योजना लागू है, लेकिन बंगाल ऐसा अकेला राज्य है जहां इसे लागू नहीं होने दिया गया।”

‘भाइयों और बहनों को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलता’

पीएम ने कड़ी भड़ास निकालते हुए कहा, “TMC के लोग मेरे किसी भाई-बहन को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं लेने देते। ऐसे पत्थर-दिल सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है। क्या ये निर्मम सरकार जानी चाहिए या नहीं? क्या आपको मुफ्त बिजली नहीं मिलनी चाहिए? इसमें रुकावट कौन डाल रहा है? इसे हटाएंगे या नहीं? बंगाल के लोगों का भला तभी होगा जब यहां रुकावट डालने वाली TMC सरकार नहीं, बल्कि विकास और सुशासन वाली BJP की सरकार होगी। यहां न तो फैक्ट्री है, न किसानों को सुविधाएं मिल रही हैं, आम किसान बेहाल हैं। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि TMC सरकार ने सही तरीके से काम नहीं किया। भ्रष्टाचार की मार बंगाल के लोगों को झेलनी पड़ रही है।

ओडिशा ने पहली बार भाजपा सरकार चुनी, त्रिपुरा ने वर्षों से भाजपा पर भरोसा किया, असम ने हाल के चुनावों में भाजपा को समर्थन दिया और कुछ दिन पहले बिहार में भी भाजपा-एनडीए की सरकार बनी। यानी बंगाल की हर दिशा में सुशासन की मिसाल भाजपा ही पेश कर रही है। अब बंगाल में सुशासन की बारी है।”

‘देश का युवा भाजपा के विकास मॉडल पर भरोसा करता है’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “जहां-जहां भाजपा के खिलाफ झूठ और अफवाहें फैलायी गईं, वहां भी अब जनता हमें आशीर्वाद दे रही है। आज मैं आपके उत्साह को देखकर पूरा विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार बंगाल के लोग भी भाजपा को विजयी बनाएंगे। कल महाराष्ट्र के शहरी निकाय चुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। खासतौर पर बीएमसी में पहली बार भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। कुछ दिन पहले केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा के मेयर चुने गए। पहले जहां भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी अब अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। यह दर्शाता है कि देश का युवा, खासकर Gen Z, भाजपा के विकास मॉडल पर कितना भरोसा करता है।”

‘प्रधानमंत्री सूर्य योजना से मुफ्त बिजली’

प्रधानमंत्री ने बताया, “केंद्र सरकार देश में पीएम सूर्य योजना के तहत मुफ्त सौर बिजली योजना चला रही है। लाखों परिवारों ने इसका लाभ उठाकर अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाए हैं। इसके लिए केंद्र ने हजारों करोड़ रुपये जारी किए हैं। मैं चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल के लाखों परिवार इस योजना का लाभ लें और उनके घर का बिजली बिल जीरो हो जाए। लेकिन दुर्भाग्य से TMC सरकार ऐसे गरीब कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे नहीं बढ़ने दे रही है।”