
मध्य प्रदेश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी ही एक चौंकाने वाली और रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आई है। यहां भी एक महिला ने प्रेम में अंधी होकर अपने पति की जान ले ली और सब कुछ ऐसे अंदाज में अंजाम दिया मानो कोई फिल्मी सीन चल रहा हो।
यह मामला मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की हाई-प्रोफाइल कॉलोनी रामगंगा विहार का है, जहां रहने वाली रीना ने अपने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर पति रविंद्र की साजिशन हत्या कर दी। यही नहीं, हत्या के कुछ घंटों बाद ही रीना ने रविंद्र के बंगले में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें नाच-गाना, हंसी-ठिठोली और खूब जश्न हुआ — लेकिन कोई नहीं जानता था कि घर के भीतर एक दर्दनाक राज छुपा बैठा है।
पति की हत्या के बाद 'भाई' के नाम पर प्रेमी की एंट्रीरीना ने अपने प्रेमी परितोष को पार्टी में ‘भाई’ बताकर बुलाया था। पड़ोसियों के अनुसार, पार्टी में बड़ी संख्या में लोग आए थे और सबने खुलकर जश्न मनाया। लेकिन किसी को भी यह अंदेशा नहीं था कि उस घर में पति की लाश को छिपाकर, एक पत्नी प्रेमी के साथ जश्न मना रही है।
हत्या के बाद शव को कार में रखकर दो दिन तक घूमा जोड़ापुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद रीना और परितोष शव को कार में डालकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमते रहे। किसी एकांत जगह की तलाश में दोनों घूमते रहे और अंततः कोटद्वार के जंगल में लाश को फेंक दिया गया। कुछ दिन बाद जब वहां एक अज्ञात शव बरामद हुआ, तो जांच की डोर मुरादाबाद तक पहुंची।
फिजियो सेंटर की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों का आरोपरीना पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट है और कॉलोनी में उसका खुद का सेंटर चलता था। लेकिन स्थानीय महिलाओं ने उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वह ब्यूटी पार्लर की आड़ में अवैध गतिविधियों में लिप्त थी। पुलिस अब इन आरोपों की भी जांच कर रही है।
दूसरी शादी के बाद शुरू हुआ था साजिश का ताना-बानारविंद्र की पहली शादी आशा देवी से 2007 में हुई थी, लेकिन बाद में रिश्तों में दूरी आ गई। हरिद्वार में ही उसकी मुलाकात रीना से हुई और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह रिश्ता उसकी मौत की वजह बन जाएगा।
10 लाख का लालच और मोहब्बत की खौफनाक कीमतपूछताछ में रीना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि परितोष से उसके प्रेम संबंध थे और पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने 10 लाख रुपये की पेशकश की थी। रीना का मकसद साफ था – पति की संपत्ति बेचकर प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना। उसने सबकुछ बारीकी से प्लान किया और अपने पति को मौत की नींद सुला दिया।