ग्रेटर नोएडा के सिरसा गाँव में दहेज की वजह से हुई दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया है। निक्की भाटी, जिसने मेहनत और लगन से अपने परिवार की ज़िम्मेदारी उठाई, आज इस दुनिया में नहीं रही। वह न सिर्फ़ पढ़ाई में तेज़ थी, बल्कि खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती रही।
शिक्षा से करियर तकनिक्की और उसकी बहन कंचन ने डीपीएस स्कूल से पढ़ाई की थी। बचपन से ही निक्की पढ़ाई में होशियार मानी जाती थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने ब्यूटी और मेकअप की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली और आगे चलकर अपना ब्यूटी पार्लर शुरू किया। पार्लर की कमाई से वह अपने बच्चों और परिवार का खर्च खुद उठाती थी। परिवार को गर्व था कि निक्की अपने दम पर सब संभाल रही है।
पिता का दर्दभरा बयाननिक्की के पिता ने कहा, “मेरी बेटी के सपने बहुत बड़े थे। वह अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य चाहती थी। लेकिन मेरी बेटी को षड्यंत्र के तहत जला दिया गया। उसे लगातार सताया गया, प्रताड़ित किया गया, और आखिरकार उसकी जान ले ली गई।” पिता का दर्द और गुस्सा साफ झलकता है कि यह कोई अचानक हुआ हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।
सोशल मीडिया पर पहचाननिक्की और कंचन मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती थीं। अपने काम के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। खास बात यह थी कि कंचन सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है और उसके इंस्टाग्राम पर लगभग 49 हज़ार फॉलोअर्स हैं। दोनों बहनें मिलकर ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और मेकअप से जुड़ी वीडियो और टिप्स नियमित रूप से साझा करती थीं। इस तरह उन्होंने न सिर्फ़ कारोबार खड़ा किया, बल्कि लोगों के बीच अपनी पहचान भी बनाई।
कंचन ने किया अत्याचार का पर्दाफाशनिक्की की बहन कंचन ने बताया कि ससुरालवालों की प्रताड़ना लंबे समय से जारी थी। उसने कई बार निक्की पर हुए ज़ुल्म के वीडियो रिकॉर्ड किए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर साझा भी किया। इन वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और आरोपी परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई।
दुख से टूटा परिवारइस घटना के बाद निक्की का परिवार पूरी तरह बिखर गया है। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों की तबीयत अचानक ख़राब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।