उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार बढ़ी, आज इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट—सावधान रहें!

उत्तर प्रदेश में मानसून ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है और इसकी झलक रविवार को भी देखने को मिली, जब कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस बारिश ने जहां एक ओर लोगों को कुछ राहत दी, वहीं दूसरी ओर बढ़ती उमस ने परेशानियां भी बढ़ा दीं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि भारी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे पश्चिमी यूपी के लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानी आज सहारनपुर से लेकर रामपुर और सीतापुर तक कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा, जिसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

आज प्रदेश के दोनों हिस्सों में अलर्ट

IMD के मुताबिक, 23 जून को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में जहां कई स्थानों पर बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम भी कमोबेश वैसा ही रहने का अनुमान है। प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। खास बात यह है कि 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 24 जून से मानसून और अधिक सक्रिय होगा और फिर भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जो कि 28 जून तक जारी रह सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा

आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और बलिया में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बिजली गिरने की घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं। मौसम की इस अचानक करवट के चलते सतर्कता ही सुरक्षा है।

इन जिलों में भी बारिश के आसार

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, संबल, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, झांसी, ललितपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

वहीं कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर और संत रविदास नगर में भी कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान जताया गया है।

तापमान में राहत, लेकिन उमस बरकरार

बीते कुछ दिनों में हुई हल्की-फुल्की बारिश की वजह से राज्य के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिर भी बीते 24 घंटों में फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।