सोशल मीडिया पर 'डियर वाइफ', हकीकत में हत्यारिन? मोहिनी पर लगा सुधा की हत्या का आरोप; पढ़े पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों और विश्वास दोनों को झकझोर कर रख दिया। यहां दो युवतियां पति-पत्नी की तरह एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। वे एक-दूसरे को पति-पत्नी की तरह ही संबोधित करती थीं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी साझा करती थीं। लेकिन उसी रिश्ते ने अब एक को मौत की नींद सुला दिया और दूसरी पर उसकी हत्या का गंभीर आरोप लगा है।

पूरे शहर में सनसनी उस वक्त फैल गई, जब पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवती का शव किराए के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। मृतका का नाम सुधा है, जो मोहिनी नाम की युवती के साथ एक साल से साथ रह रही थी। सुधा के पिता ने मोहिनी और उसके पति पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है, जिससे यह मामला और भी उलझ गया है।

सुधा ने दी थी मोहिनी को 'डियर वाइफ' कहकर पहचान

वीडियो और पोस्ट से पता चलता है कि सुधा और मोहिनी के बीच गहरा रिश्ता था। सुधा अक्सर मोहिनी को ‘डियर वाइफ’ कहकर संबोधित करती थी। मरने से पहले सुधा ने कमरे की दीवार पर भी लिखा था— “सुधा वेड्स मोहिनी”। यह इबारत अब उसकी अधूरी प्रेमकहानी और दर्दनाक अंत की गवाही दे रही है।

झगड़े के बाद हुआ हादसा, मोहिनी और पति फरार

पिता का दावा है कि मोहिनी, उसका पति सोनू और कुछ अन्य लोग उनकी बेटी की जिंदगी में जहर घोल रहे थे। 20 जून को जब यह दर्दनाक घटना हुई, तब मोहिनी और उसका पति सोनू घर पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी और फिर कुछ ही देर में सुधा की लाश पंखे से झूलती मिली। घटना के बाद से मोहिनी और उसका पति दोनों फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

सुधा के पिता का फूटा दर्द, लगाए गंभीर आरोप

पिता ने मोहिनी तिवारी, उसके पति सोनू तिवारी, मोहिनी की सास गुड्डी पंडित गंगाराम और देवर सोनू पंडित पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच सुधा के पिता की आंखों में आंसू और दिल में सवाल बाकी हैं— क्या वाकई मोहिनी ने ही अपने ‘डियर वाइफ’ का अंत किया?