मेरठ मर्डर मिस्ट्री: सौरभ हत्याकांड का ट्रायल 23 जून से शुरू, मुस्कान-साहिल के खिलाफ कोर्ट में पेश होंगे चौंकाने वाले सबूत

मेरठ: सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड मामले में अब कानूनी कार्रवाई की दिशा तय हो चुकी है। बहुचर्चित इस केस में 23 जून से कोर्ट में ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इस सुनवाई में अभियोजन और वादी पक्ष के वकील कोर्ट में अपने-अपने साक्ष्य पेश करेंगे। 23 जून से गवाहों के बयान दर्ज होने की प्रक्रिया भी कोर्ट में शुरू हो जाएगी। कोर्ट, हत्यारोपी मुस्कान और साहिल के खिलाफ पहले ही चार्ज फ्रेम कर चुकी है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सर्वेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि 23 जून को दोनों के खिलाफ कानूनी रूप से ठोस और पुष्ट साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

दिल दहला देने वाला था मामला


जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 3 मार्च की रात घटित हुई यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली थी। आरोप है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति सौरभ की पूरी योजना के साथ निर्मम हत्या कर दी थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि मुस्कान ने खाने में नशीली दवा मिलाकर पहले सौरभ को बेहोश किया, फिर जब वह बेडरूम में सो रहा था, तब उसी ने चाकू से सीने पर पहला वार किया।

हत्या के बाद अपराध की क्रूरता और भी भयावह हो गई—सौरभ के दोनों हाथ और सिर को धड़ से काटकर अलग कर दिया गया। फिर शव के टुकड़ों को प्लास्टिक ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया गया, जिससे हत्या को लंबे समय तक छिपाया जा सके। मुस्कान ने अपने अपराध को छुपाने के लिए एक चालाक योजना बनाई और 13 दिन तक शिमला-मनाली ट्रिप के नाम पर सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा करती रही।

18 मार्च को खुला राज़

जब पुलिस को शक हुआ और सघन पूछताछ हुई, तब 18 मार्च को मुस्कान ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से ड्रम में रखे मानव शरीर के अंग बरामद किए। पूछताछ में मुस्कान ने साफ-साफ बताया कि हत्या के बाद उसने शव को ड्रम में बंद किया और उसका साथी साहिल भी इस पूरे अपराध में शामिल था।

चार्जशीट और अगली कानूनी कार्रवाई

मुस्कान और साहिल के खिलाफ पुलिस ने 12 मई को चार्जशीट दाखिल की थी। सोमवार को जिला जज संजीव पांडे की कोर्ट में केस से जुड़ी फाइल चार्जशीट तलब की गई। दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत कोर्ट लाया गया और कोर्ट ने उनके खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने जैसे गंभीर आरोपों में चार्ज फ्रेम किए। कोर्ट ने अभियोजन और वादी पक्ष को 23 जून को साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

वर्तमान में मुस्कान और साहिल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं और जेल में बंद हैं। उल्लेखनीय है कि मुस्कान इस समय तीन महीने की गर्भवती भी है। अब 23 जून से कोर्ट में गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे यह देखा जाएगा कि क्या यह मामला न्याय की दिशा में निर्णायक मोड़ ले पाएगा।