ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर पेश, पढ़ा गया देश के नाम संदेश

अजमेर: सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज के 814वें उर्स के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का सिलसिला लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश किए जाने के बाद अब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से भी दरगाह में चादर भेजी गई है। यह चादर दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान द्वारा अजमेर पहुंचाई गई, जहां विधिवत रूप से ख्वाजा साहब की मजार पर चढ़ाई गई। इस दौरान रक्षा मंत्री का देश के नाम भेजा गया संदेश भी पढ़कर सुनाया गया।

उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में देश-विदेश से लाखों जायरीन की आमद जारी है। इसी क्रम में वीआईपी और विशिष्ट हस्तियों की ओर से भेजी जा रही चादरों का सिलसिला भी लगातार चल रहा है। मंगलवार दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भेजी गई चादर उर्स मुबारक के अवसर पर अजमेर पहुंची। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर यह चादर ख्वाजा साहब की मजार-ए-मुबारक पर पेश की। इस दौरान देश की उन्नति, शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए विशेष दुआएं भी मांगी गईं।

चादर पेश किए जाने के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश मुल्क के नाम पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में उन्होंने देशवासियों को ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की मुबारकबाद दी और कहा कि सूफी संतों की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। रक्षा मंत्री ने संदेश में उल्लेख किया कि सूफी परंपरा इंसानियत, भाईचारे और आपसी प्रेम का पाठ पढ़ाती है। ख्वाजा साहब का संदेश रहा है कि भेदभाव से ऊपर उठकर सभी लोग मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीएं, यही सुख और शांति का रास्ता है।

मुनव्वर खान ने बताया कि रक्षा मंत्री की ओर से भेजी गई चादर के साथ यह संदेश भी बेहद भावनात्मक था, जिसमें देश की एकता और अखंडता की कामना की गई। चादर पेश करने के बाद दरगाह के खादिम सैय्यद मुनव्वर चिश्ती ने मुनव्वर खान और उनके साथ आए लोगों को जियारत कराई और दरबार का तबर्रुक भेंट किया।

रक्षा मंत्री की चादर पेश होने के बाद अब उर्स के आगामी दिनों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भी चादर दरगाह में पेश किए जाने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां उर्स 30 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से आने वाले जायरीन श्रद्धा के साथ मजार पर मत्था टेककर अमन, चैन और खुशहाली की दुआ कर रहे हैं।