राजस्थान में मौसम का डबल अटैक: भीषण ठंड और अगले 24-48 घंटे में बारिश की चेतावनी

राजस्थान में मंगलवार को उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से शेखावाटी बेल्ट और अन्य कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। धुंध की वजह से धूप कमजोर रही और हल्की ठंडी हवाओं ने दिन में सर्दी का असर और बढ़ा दिया। न्यूनतम तापमान में गिरावट लगातार जारी रही। माउंट आबू में ठंड इतनी तेज थी कि कुछ जगहों पर गाड़ियों की छत और घरों पर हल्की बर्फ भी जम गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24-48 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

सीकर में तापमान लगातार गिरावट पर

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 70 प्रतिशत के बीच रही। धूप कम होने और ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम के समय ठिठुरन अधिक रही।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:

अजमेर: 12.3°C

भीलवाड़ा: 13.6°C

अलवर: 8.5°C

जयपुर: 13.2°C

पिलानी: 8.2°C

सीकर: 6.5°C

कोटा: 14.0°C

चित्तौड़गढ़: 13.5°C

बाड़मेर: 15.8°C

जैसलमेर: 14.5°C

जोधपुर: 14.8°C

बीकानेर: 13.4°C

चूरू: 6.8°C

श्रीगंगानगर: 9.3°C

नागौर: 6.9°C

जालौर: 13.6°C

सिरोही: 15.4°C

करोली: 8.4°C

दौसा: 7.8°C

झुंझुनूं: 8.7°C

अगले 48 घंटे में बारिश का सिलसिला शुरू

मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि 27-28 नवंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 28 नवंबर को उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी मेघगर्जन और हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।