नया साल 2026 की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम ने भी अपनी मारक छाप छोड़ी है। शेखावाटी क्षेत्र में इस सीजन की पहली मावठ रिकॉर्ड की गई। बुधवार को सीकर, अलवर, जयपुर समेत दस से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता मात्र 50 मीटर तक सीमित हो गई। वहीं जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी, गंगानगर और सीकर जैसे कई जिलों में 1 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 18 जिलों में धुंध और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
फतेहपुर के बाद करौली में बढ़ी ठंडमौसम विभाग के दैनिक आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्का कोहरा रहा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान चूरू में 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करौली में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 67 से 100 प्रतिशत के बीच रही।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमानमौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, जयपुर में 11.4 डिग्री, पिलानी में 8.8 डिग्री, सीकर में 10.0 डिग्री, कोटा में 10.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.6 डिग्री, जैसलमेर में 14.3 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, माउंट आबू में 8.4 डिग्री, बीकानेर में 13.0 डिग्री, चूरू में 9.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 11.0 डिग्री, डूंगरपुर में 12.4 डिग्री, जालौर में 10.9 डिग्री, सिरोही में 9.4 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 7.3 डिग्री, करौली में 4.6 डिग्री, दौसा में 8.4 डिग्री और झुंझुनूं में 10.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बारिश, कोहरा और शीतलहर से स्वागत किया नए साल कामौसम विभाग के अनुसार, नए साल की पहली सुबह के साथ ही बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना रही, जबकि 2 जनवरी से मौसम फिर शुष्क हो सकता है। 1 से 3 जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा, 2 से 4 जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बन सकती है, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।