हनुमानगढ़, भादरा — राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने अपने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची भादरा पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर भादरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
सुसाइड नोट नहीं मिलानायब तहसीलदार जैसे उच्च पदस्थ अधिकारी की आत्महत्या की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। कमरे को सील कर दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।
परिवार और सहकर्मियों से पूछताछशुरुआती जांच में पुलिस ने मृतक के कमरे को खोलने में काफी मशक्कत की। शव को मोर्चरी भेजने के बाद, पुलिस अधिकारी परिवार, सहकर्मियों और मातहतों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या नायब तहसीलदार पर कामकाज से जुड़ा कोई दबाव था, या यह कदम व्यक्तिगत परेशानियों के चलते उठाया गया।
नायब तहसीलदार नरेंद्र कौन थे?मृतक नरेंद्र साहू चूरू जिले के निवासी थे और करीब 1 साल से भादरा में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। वे राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण अधिकारी थे, जो जमीनी स्तर पर प्रशासनिक और राजस्व संबंधी कार्य संभालते थे। इस पद पर रहते हुए वे जनता से जुड़े कई जरूरी कामों में सक्रिय भूमिका निभाते थे।
उनकी आत्महत्या ने उनके सहकर्मियों और भादरा क्षेत्र के लोगों में शोक और हैरानी फैला दी है। जिम्मेदार पद पर होने के कारण, यह मामला अब उच्च अधिकारियों और राज्य मुख्यालय के संज्ञान में भी आ गया है। संभवतः मामले की पूरी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी।