खाटूश्यामजी मंदिर 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे, भक्त रात में भी कर सकेंगे दर्शन

रींगस: खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी ने आगामी 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मंदिर को 24 घंटे के लिए खुला रखने का निर्णय लिया है। नए साल के अवसर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि भक्त कभी भी बाबा श्याम के दर्शन कर सकें। मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान दर्शन के लिए कोई समय सीमा नहीं होगी और भक्त रात में भी बाबा श्याम के जयकारे लगा सकते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए


29 दिसंबर से चल रहे पांच दिवसीय मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंदिर परिसर और मेले में निजी सुरक्षा गार्डों के अलावा पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। कुल 3,000 सुरक्षाकर्मी पूरे मेले में तैनात किए गए हैं, वहीं 250 सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा का पूर्णत: मॉनिटरिंग किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कर दिया है, ताकि आम भक्तों को कोई परेशानी न हो। रींगस से खाटूश्यामजी धाम तक वाहनों की भीड़ लगी हुई है, जबकि भक्त झंडा लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं।

वीआईपी दर्शन का नाम लेकर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस की निगरानी

खाटूश्यामजी में वीआईपी दर्शन के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह सक्रिय हैं। यह गिरोह भक्तों से 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक ऐंठता है। पुलिस ने 22 दिसंबर को बाबा पार्किंग से गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया था। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने भक्तों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों के झांसे में बिल्कुल न आएं।

दर्शन के लिए 14 लाइनें बनाई गईं


मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देशभर से खाटूश्यामजी के भक्त दर्शन करने आ रहे हैं। 5 जनवरी तक मंदिर में वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है। सभी भक्त 14 निर्धारित लाइनों में लगकर ही दर्शन करें और किसी भी लापका गिरोह के झांसे में न आएं। वीआईपी दर्शन के नाम पर किसी भी प्रकार का शुल्क न दें।