जोधपुर में एम्बुलेंस और कार की जोरदार टक्कर, दो की मौत, कार सवार एयरबैग से बचे

जोधपुर : खेड़ापा थाना क्षेत्र के नागौर हाईवे पर बुधवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह दुर्घटना रातड़ी चौराहे के पास हुई, जब मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस और जोधपुर की तरफ जा रही कार आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार महिला तथा चालक की तुरंत मौत हो गई। वहीं, कार में सवार लोग एयर बैग खुलने के कारण सुरक्षित रहे। पुलिस ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।

हादसे का घटनाक्रम


खेड़ापा थाने के एएसआई मनोहर सिंह ने बताया कि नागौर से जोधपुर आ रही निजी एम्बुलेंस में सात लोग सवार थे। रातड़ी चौराहे के पास, जोधपुर से नागौर की ओर जा रही गुजरात नंबर की कार से एम्बुलेंस आमने-सामने टकरा गई। टक्कर के कारण एम्बुलेंस में सवार महिला और चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।

स्थानीय लोगों ने बचाई कई लोगों की जान

घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए यात्रियों को एम्बुलेंस से बाहर निकाला गया। मृतकों में एम्बुलेंस की चालक और महिला शामिल हैं, जबकि गंभीर घायल यात्रियों में नागौर के बासनी निवासी अलमारा (25) पत्नी हेदर अली, शौकत अली (50) पुत्र हाजी सद्दीक, हैदर अली (30) पुत्र लियाकत अली और एक अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के अस्पताल भेजा गया।

एयर बैग ने बचाई कार सवारों की जान

घटना में गुजरात नंबर की कार में सवार सभी लोग गंभीर चोटों से बचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के एयर बैग खुलने से यात्रियों की जान बची और पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे सुरक्षित रूप से कार से बाहर निकल गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।