राजधानी जयपुर में बीएड छात्रा की अटेंडेंस पूरी कराने के नाम पर 4,500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में बीएड कॉलेज की महिला निदेशक भंवर कंवर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मदाऊ (मानसरोवर) स्थित मीरा केशव महिला शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अब उससे पूछताछ और आगे अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी मुख्यालय और स्पेशल यूनिट (प्रथम) ने किया।
शिकायत और सत्यापनएसीबी के डीजी गोविंद गुप्ता ने बताया कि जयपुर स्पेशल यूनिट (प्रथम) को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में परिवादी ने कहा कि मीरा केशव शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की निदेशक भंवर कंवर उनकी अटेंडेंस पूरी कराने के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर परेशान कर रही थीं। डीआईजी अनिल कायल के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया गया और शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस निरीक्षक अर्चना मीणा की टीम ने ट्रैप कार्रवाई अंजाम दी।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाईट्रैप के दौरान परिवादी ने तय रकम एसीबी टीम की मौजूदगी में आरोपी को दी। जैसे ही रिश्वत ली गई, एसीबी ने भंवर कंवर को गिरफ्तार कर लिया। अब एसीबी अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।
भिवाड़ी में संविदा कर्मी भी गिरफ्तारएसीबी की कार्रवाई भिवाड़ी में भी हुई। इनकम टैक्स कार्यालय में संविदा कर्मी सुभाष को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी सुभाष पैनकार्ड डेटा ऑपरेशन के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
भिवाड़ी के एडिशनल एसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि परिवादी ने 19 दिसंबर को एसीबी में शिकायत दी थी कि उसके दो पैनकार्ड सरेंडर कराने के दौरान सुभाष ने 5,000 रुपए की मांग की और धमकी दी कि एक पैनकार्ड डिलीट नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर मंगलवार को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टैक्स असिस्टेंट के रूप में कार्यरत था।