सोमवार (29 दिसंबर) को रात 1:30 बजे से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। प्रभावित उड़ानों में इंडिगो की फ्लाइट 6E 6252, स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 386 और SG 012, तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1348 शामिल हैं। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और विमानों की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।
यूपी-बिहार में भी घना कोहरा, सड़क यातायात प्रभावित
उत्तर भारत के कई हिस्सों, विशेषकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से सड़क, पुल और एलिवेटेड मार्गों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है। घने कोहरे के साथ-साथ सर्दी ने भी तेजी दिखाई है और शीत लहर के चलते ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी रहेगा कोहरा
राजस्थान के कुछ क्षेत्रों, विशेषकर उत्तरी और पूर्वी भागों में शीतलहर का दौर जारी रहने की संभावना है। जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। अधिकांश क्षेत्रों में अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास बना रहने की संभावना है। वहीं, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की भी संभावना है।