फिल्म ‘120 बहादुर’ को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की उठी मांग, विधायक रविंद्र भाटी ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र

जयपुर : भारतीय सेना की अदम्य वीरता और बलिदान की भावना पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग तेज़ हो गई है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस प्रेरणादायक फिल्म को राज्य में मनोरंजन कर (एंटरटेनमेंट टैक्स) से मुक्त किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।

देशभक्ति की भावना जगाने वाली फिल्म


विधायक भाटी ने अपने पत्र में लिखा कि ‘120 बहादुर’ जैसी फिल्में केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये हमारे समाज में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और बलिदान के आदर्शों को जीवित रखने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से युवाओं को यह सीख मिलेगी कि राष्ट्र की रक्षा सबसे बड़ा कर्तव्य है, और देश के लिए दिया गया बलिदान सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने कहा कि यदि इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया जाता है, तो समाज के सभी वर्ग—विशेषकर छात्र और युवा—इसे देख सकेंगे और हमारे वीर सैनिकों के अमर बलिदान से प्रेरणा ले पाएंगे।

रेजांग ला युद्ध पर आधारित फिल्म


भाटी ने बताया कि यह फिल्म 21 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म की कहानी 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर को हुई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। इस युद्ध में मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर जवानों ने चीनी सेना के हजारों सैनिकों का डटकर मुकाबला किया था। उन्होंने अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। फिल्म में उन वीर सपूतों की शौर्यगाथा को बड़े परदे पर सजीव रूप में दिखाया गया है।

इस युद्ध में 8 वीर चक्र, 1 अति विशिष्ट सेवा पदक और 4 सेना पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया था। फिल्म इन्हीं वीरों के पराक्रम और त्याग को समर्पित है।

मेजर शैतान सिंह को श्रद्धांजलि

विधायक भाटी ने पत्र में उल्लेख किया कि मेजर शैतान सिंह भाटी, राजस्थान की वीर भूमि के गौरव हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व, साहस और रणकौशल से भारतीय सेना के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल एक युद्ध की कहानी नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रप्रेम, साहस और त्याग की प्रतीक कथा है, जो हर भारतीय को प्रेरित करेगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर राजस्थान की वीर परंपरा और गौरवशाली सैन्य इतिहास को सम्मान दिया जाए। भाटी ने कहा कि यह कदम न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि होगा, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने की दिशा में भी एक प्रेरक निर्णय साबित होगा।

फिल्म की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

फिल्म ‘120 बहादुर’ भारतीय सेना की सबसे साहसिक लड़ाइयों में से एक रेजांग ला युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इस लड़ाई में 13 कुमाऊं बटालियन के 120 में से 114 सैनिकों ने शहादत दी, लेकिन उन्होंने 5,000 से अधिक चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। यह युद्ध आज भी भारतीय इतिहास में अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की मिसाल के रूप में दर्ज है। अब यह फिल्म उसी अद्भुत गाथा को बड़े पर्दे पर पुनर्जीवित करने जा रही है।

फिल्म की स्टार कास्ट ने किया शहीद के परिवार से मुलाकात

फिल्म से जुड़े कलाकारों ने हाल ही में मेजर शैतान सिंह भाटी के परिजनों से मुलाकात की। लेखक जय समोटा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री राशि खन्ना जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर शैतान सिंह के पुत्र नरपत सिंह भाटी, पुत्रवधू उषा भाटी और पोतियों किरण, रश्मि और ऋतु सिंह से भेंट की।

इसके बाद दोनों कलाकार मेजर शैतान सिंह राष्ट्रीय स्मारक, चाचा (जोधपुर) भी पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद मेजर भाटी को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके बलिदान और पराक्रम की कहानी को अमर करने का प्रयास है।

विधायक रविंद्र भाटी ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करेंगे, ताकि राजस्थान की जनता अपने वीर सपूतों की गौरवगाथा को गर्व से देख सके।