प्रतापगढ़ पुलिस ने एक ऐसे अनोखे महिला चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो रात के सन्नाटे में कॉलोनियों में घूमकर घरों के बाहर रखे जूते-चप्पल और अन्य सामान चुरा लेता था। इस खोफिया गैंग में शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी महिलाएं शहर के बगवास क्षेत्र स्थित कच्ची बस्ती की रहने वाली बताई जाती हैं।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब क्षेत्र में लगातार जूते-चप्पलों की चोरी से परेशान एक वकील ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनका कहना था कि उन्हें चोरी की जानकारी सबसे पहले पड़ोसी से मिली। संदेह होने पर उन्होंने अपने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कई महिलाएं आधी रात को कॉलोनी में घूमती और चोरी करती साफ दिखाई दीं। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
गेट कूदकर घर में दाखिल हुईं महिलाएंकोतवाली थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया, “तीन दिन पहले राजेंद्र नगर निवासी एडवोकेट प्रवीन जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाली मधु मीणा ने सुबह उन्हें बताया कि रात में किसी ने उसके घर से जूते-चप्पल उठा लिए। इसके बाद प्रवीन जैन ने सीसीटीवी देखा, जिसमें 5–6 महिलाएं रात में कॉलोनी में घूमती नजर आईं। इनमें से एक महिला उनके घर के गेट को कूदकर अंदर घुसी और बाहर रखे जूते-चप्पल लेकर चली गई। उसी समय दूसरी महिला पड़ोस के घर में घुसकर कुछ सामान उठाती दिखी।”
इन फुटेज को आधार बनाकर पुलिस ने क्षेत्र में खोजबीन शुरू की और शक के दायरे में आने वाली महिलाओं को पकड़ा।
पूछताछ में खुला पूरा मामला, चोरी का माल भी मिलापुलिस ने जब हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदातों को स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए जूते-चप्पल और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है।
अब पुलिस इस महिला गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है, क्योंकि आशंका है कि यह ग्रुप काफी समय से कई कॉलोनियों में ऐसी वारदातें कर रहा था।