राजस्थान के धौलपुर जिले में नेशनल हाईवे 123 के पास उमराहरा गांव के समीप शनिवार शाम को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। पिकअप और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक और उसके साथ बैठा 4 साल का बच्चा मौके पर ही जान से हाथ धो बैठे। बाइक पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और फरार पिकअप चालक की तलाश जारी है।
शादी में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार
सूचना के अनुसार, सहजपुर गांव के निवासी धीरज पुत्र महेश जाटव अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बाइक पर जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर दो महिलाएं—नीरज पत्नी नवल किशोर और गीता पत्नी महेश—साथ ही 4 साल का बच्चा पीयूष पुत्र नवल किशोर भी मौजूद था। उमरारा गांव के पास बाइक के सामने अचानक आवारा पशु आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में युवक और बच्चे की मौत
ठीक इसी समय, धौलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आती पिकअप बाइक पर गिरे चारों को रौंदती हुई आगे बढ़ गई। इस हादसे में धीरज और पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं। आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए।
फरार पिकअप चालक की तलाश जारी
थाना प्रभारी प्रविंद्र कुमार रावत ने बताया कि इस दुर्घटना में एक युवक और 4 साल के बच्चे की मौत हुई है। घायल दोनों महिलाओं को ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दे दी है और पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पिकअप चालक फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।