राज्य की राजनीति और प्रशासनिक दिशा तय करने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सरकार से जुड़े कई अहम नीतिगत प्रस्तावों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। खास तौर पर निकाय और पंचायत चुनावों से जुड़े मुद्दे एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल हो सकते हैं। नीतिगत बदलावों पर मंथन संभव
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान दो से अधिक संतान वाले नागरिकों के चुनाव लड़ने पर लगी पाबंदी को हटाने के विषय पर गहन चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही राज्य की बहुप्रतीक्षित युवा नीति को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के सामने रखा जा सकता है। इसके अलावा सौर ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए भूमि आवंटन से जुड़ी नीतियों पर सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, विभिन्न विभागों से संबंधित सेवा संशोधन नियमों को लेकर भी मंत्रियों के बीच विचार-विमर्श होने के संकेत हैं। कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक
कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद शाम साढ़े चार बजे मंत्रिपरिषद की अलग से बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सरकार के आगामी वर्ष के रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसमें निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार की रणनीति और आने वाले बजट सत्र को लेकर प्राथमिकताओं पर मंथन होने की संभावना है। कुल मिलाकर, आज की बैठकों से राज्य सरकार के कई अहम फैसलों की दिशा साफ हो सकती है।