न रूट न सुरक्षा, सीएम भजनलाल ने तोड़ा प्रोटोकॉल, जवाहर सर्किल पर किया मॉर्निंग वॉक

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर अपनी सादगी का परिचय देते हुए आमजन के बीच पहुंचकर यह संदेश दिया कि वह जनता के बीच से ही निकले हैं। शनिवार सुबह सीएम भजनलाल शर्मा बिना किसी विशेष सुरक्षा इंतजाम और ट्रैफिक रूट के जवाहर सर्किल मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे। अचानक सीएम को आमजन के बीच देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

सीएम ने पूरी सादगी के साथ अपनी वॉक पूरी की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनके साथ बैठकर चाय पीने का भी आनंद लिया।

पूर्व में भी नियमित मॉर्निंग वॉक करते रहे हैं सीएम

जानकारी के अनुसार, भजनलाल शर्मा सीएम बनने से पहले भी नियमित रूप से जवाहर सर्किल पर मॉर्निंग वॉक किया करते थे। सीएम बनने के बाद वे दैनिक रूप से मुख्यमंत्री निवास में करीब 45 मिनट योग और वॉक करते हैं। यही वजह है कि जब वे आज सुबह जवाहर सर्किल पहुंचे, तो उनके लिए यह जगह पुरानी यादों से जुड़ी हुई थी और कई परिचित लोग भी उन्हें वहीं मिले।

आमजन से जुड़ाव का संदेश

सीएम भजनलाल पहली बार नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह बिना किसी औपचारिक सूचना के आमजन के बीच मॉर्निंग वॉक किया हो। इससे पहले भी वे जयपुर के सिटी पार्क, सेंट्रल पार्क और अन्य पार्कों में इसी तरह अचानक मॉर्निंग वॉक पर पहुंच चुके हैं।

भजनलाल शर्मा के अनुसार, उनके मॉर्निंग वॉक के दो उद्देश्य हैं—एक फिट राजस्थान का संदेश देना और दूसरा आमजन से सीधे जुड़ना। सीएम कहते हैं कि हर व्यक्ति को सुबह का कुछ समय अपने स्वास्थ्य के लिए अवश्य निकालना चाहिए। योग और वॉक से न सिर्फ व्यक्ति स्वस्थ रहता है बल्कि दिन की शुरुआत भी ऊर्जा और उत्साह के साथ होती है।