बीकानेर: जिले की पुलिस ने बीकानेर के 16 थाना क्षेत्रों में गुम और चोरी हुए कुल 170 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। विभिन्न थाना क्षेत्रों और साइबर पुलिस थाने में दर्ज शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने शुक्रवार को सदर थाना सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि CISR पोर्टल की मदद से इन मोबाइल फोन पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। जैसे ही कोई मोबाइल ऑन हुआ, पुलिस तुरंत उसकी लोकेशन पर पहुंची और फोन बरामद कर लिया। एसपी सागर ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन अब उनके असली मालिकों तक लौटाए जा रहे हैं। मोबाइल के मालिकों को पहले ही सूचना भेजी गई है और थाना तथा साइबर सेल के माध्यम से उन्हें ये मोबाइल वापस किए जाएंगे।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने आगे बताया कि अधिकांश गुम और चोरी हुए मोबाइल बुजुर्ग, महिलाएं और छात्र हैं। इन मोबाइल फोन की बरामदगी केवल राजस्थान तक सीमित नहीं रही, बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों से भी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि साइबर फ्रॉड या मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं की सूचना तुरंत 1930 पर दें। इससे पुलिस को जांच में मदद मिलती है और ऐसी घटनाओं की रोकथाम संभव हो पाती है।