अलवर में जल्द शुरू होगा नाइट टूरिज्म, बाजारों का बदलेगा रंग-रूप

अलवर शहर जल्द ही पर्यटकों के लिए रात में घूमने-फिरने का नया अनुभव लेकर तैयार हो रहा है। बड़ी महानगरों की तर्ज पर अब अलवर में भी नाइट टूरिज्म शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। रात के समय शहर को आकर्षक और जीवंत बनाने के लिए बाजारों और प्रमुख स्थलों को एक समान रूप में सजाया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को एक अलग ही माहौल का अहसास हो सके।

होपसर्कस से तरणताल सागर तक नाइट हेरिटेज पाथवे

नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन होपसर्कस से लेकर ऐतिहासिक तरणताल सागर तक एक हेरिटेज पाथवे विकसित कर रहा है। यह मार्ग शहर की सांस्कृतिक पहचान को उजागर करेगा और रात के समय पर्यटकों के लिए सुरक्षित व सौंदर्यपूर्ण वॉकिंग ज़ोन बनेगा। यूआईटी द्वारा इस योजना का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर पर्यटन विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

एक जैसे साइन बोर्ड और बाजारों का नया रूप

यूआईटी सचिव स्नेहल नाना के अनुसार, अलवर के घंटाघर और होपसर्कस क्षेत्र के बरामदों को जयपुर के बाजारों की शैली में तैयार किया जाएगा। सड़कों के दोनों ओर दुकानों पर एक जैसे रंग और डिज़ाइन के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे पूरा बाजार एकसमान और हेरिटेज लुक में दिखाई देगा। इसके साथ ही पाथवे पर विशेष हेरिटेज पोल लगाए जाएंगे। जगन्नाथ मंदिर के पास पर्यटकों के लिए बैठने की सुविधा, पेयजल व्यवस्था और टॉयलेट ब्लॉक तैयार किया जाएगा, ताकि नाइट टूरिज्म अनुभव और भी सुविधाजनक हो सके।

रात में खुले रहेंगे बाजार, बढ़ेगा कारोबार

नाइट टूरिज्म से स्थानीय व्यापारियों को भी बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। योजनाओं के अंतर्गत बाजार देर रात तक खुले रह सकेंगे, जिससे व्यापारियों की आमदनी में वृद्धि होगी और पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों व व्यंजनों को करीब से जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा नाइट टूरिज्म के साथ फूड कोर्ट विकसित करने, रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने और बाजारों में रौनक बढ़ाने की संभावनाएं भी तेज़ हो गई हैं।

ऐतिहासिक तरणताल सागर को मिलेगा नया हेरिटेज रूप

नाइट टूरिज्म योजना में तरणताल सागर के पास स्थित पार्क का भी नवीनीकरण शामिल है। यहां की प्रसिद्ध छतरियों की मरम्मत कर उन्हें फिर से रंग-रोगन किया जाएगा और एक शानदार हेरिटेज लुक दिया जाएगा। रोशनी और सजावट के साथ यह स्थान रात में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

दुकानदारों को समान बोर्ड लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा

नगर निगम की राजस्व अधिकारी निशा लखानी ने बताया कि नाइट टूरिज्म को सफल बनाने के लिए बाजारों में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। दुकानों पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाने के लिए दुकानदारों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि पूरा क्षेत्र देखने में एक जैसा और सुंदर प्रतीत हो। कई दुकानों पर नए बोर्ड पहले ही लगाए जा चुके हैं और बाकी पर काम जारी है।