होशियारपुर में सीपीआईएम-सीटू के नेतृत्व में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को उनके देश से हटाकर गिरफ्तार करने के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वेनेजुएला एक सोशलिस्ट देश है और अमेरिका की धोखाधड़ी और दबाव वाली नीतियों को स्वीकार नहीं करता।
प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा जमाने और देश को अपने दबाव में लाने की योजना बना रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि इसी तरह अमेरिका ने पहले क्यूबा, ईरान और इराक पर हमला किया और इन देशों पर आर्थिक तथा राजनीतिक नाकाबंदी लगाई। वेनेजुएला के खिलाफ यह कदम भी उसी साम्राज्यवादी सोच का हिस्सा है, जो दुनिया में अपनी सत्ता कायम रखने के लिए हिंसा और धमकियों का सहारा लेता है।
जिला सचिव कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल, राज्य कमेटी सदस्य दर्शन सिंह मट्टू, तहसील सचिव महिंदर कुमार बडोआन, राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मट्टू, जिला कमेटी सदस्य नीलम बडोआन, तहसील कमेटी सदस्य बलदेव राज, संघ विकास मंच के नेता कुलविंदर सिंह और सतनाम सिंह सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि अमेरिका की इस गुंडागर्दी को दुनिया स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने अमेरिका से मांग की कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को तुरंत रिहा किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि तेल और संसाधनों के लिए खून बहाने और देश को नुकसान पहुँचाने जैसी नीतियां तुरंत बंद होनी चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह के साम्राज्यवादी कदम हिटलर जैसी इतिहास की गलतियों की याद दिलाते हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर नेताओं ने वेनेजुएला के प्रति अंतरराष्ट्रीय समर्थन व्यक्त करते हुए लोकतंत्र और सार्वभौमिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।