रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक का कहर, तीन बाइकों को कुचला, 5 की मौत; हाईवे पर बिखरे शव, लंबा जाम

ओडिशा के गंजाम जिले में शनिवार को ऐसा भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने बरहमपुर शहर को दहला कर रख दिया। हल्दियापदर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाते हुए एक के बाद एक तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोग ट्रक के नीचे कुचल गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक हाईवे पर रॉन्ग साइड से दौड़ रहा था और अचानक सामने आई बाइकों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। ट्रक टक्कर मारने के बाद भी कुछ दूरी तक आगे बढ़ता रहा, जिससे नुकसान और ज्यादा बढ़ गया।

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर शव बिखरे पड़े थे और खून से हाईवे का एक हिस्सा लाल हो गया। भयावह मंजर देखकर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आसपास के इलाकों में भी जाम का असर दिखने लगा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आरोपी ट्रक चालक हिरासत में

सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश की। हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को सड़क से हटाकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

साउथ रेंज के आईजी नीति शेखर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, “यह ट्रक स्थानीय आवाजाही में लगा हुआ था और गलत दिशा से चल रहा था। इसी दौरान उसने कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और शाम तक सभी शवों की शिनाख्त कर ली जाएगी। चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।”

चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सूर्य नारायण पंडा, सिबाराम जेना, जगन नाहक और राकेश नाहक के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। इस हृदयविदारक घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।