
राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को लेकर सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या दोनों अब भी पुलिस से कुछ अहम सच्चाई छिपा रहे हैं? क्या दोनों ने अब तक सच को पूरी तरह उजागर नहीं किया है? क्या पुलिस इनसे सच उगलवाने के लिए वैज्ञानिक जांच के तहत नार्को टेस्ट कराने पर विचार कर रही है? इन तमाम सवालों पर मेघालय पुलिस ने अब अपनी स्थिति बिल्कुल साफ कर दी है।
दरअसल, मेघालय पुलिस ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्या के मामले में आरोपी उसकी पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराने से फिलहाल इनकार कर दिया है। इस बारे में पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने रविवार को आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि जब आरोपी जांच में सहयोग कर रहे होते हैं और पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य होते हैं, तो नार्को टेस्ट की आवश्यकता नहीं रहती।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत में नार्को टेस्ट प्रतिबंधित है और इसकी कानूनी स्वीकार्यता भी सीमित है। ऐसे में जांच टीम फिलहाल इस विकल्प को नहीं अपना रही है।
राजा के परिवार ने उठाई थी नार्को टेस्ट की मांगशनिवार को राजा रघुवंशी के परिजनों ने विशेष मांग की थी कि सोनम और अन्य आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाए। परिवार को संदेह है कि सोनम और उसके साथियों ने हत्या की पूरी साजिश और उसमें शामिल लोगों के बारे में सच नहीं बताया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, “हमारा मानना है कि सोनम और अन्य आरोपी अब भी पूरी सच्चाई छिपा रहे हैं। हमें आशंका है कि इस हत्या में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।”
गिरफ्तारी और पुलिस पूछताछ जारीमेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर इस बहुचर्चित मामले में सोनम और चार अन्य आरोपियों—राज सिंह कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी—को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के तहत शिलांग लाया गया और 11 जून को अदालत से 8 दिन की पुलिस हिरासत मिलने के बाद उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।
हनीमून पर हत्या: एक सुनियोजित साजिशजानकारी के अनुसार, सोनम ने मेघालय के पर्यटन स्थल सोहरा में हनीमून के दौरान अपने पति राजा की हत्या कराई थी। पुलिस का दावा है कि उसने अपने प्रेमी कुशवाह के साथ मिलकर तीन सुपारी किलरों की मदद से इस पूरी साजिश को अंजाम दिया।
शादी से लेकर हत्या तक का पूरा घटनाक्रमराजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए और 23 मई को सोहरा क्षेत्र से अचानक लापता हो गए। बाद में 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक खाई में पड़ा मिला, जिसके सिर पर गहरी चोटें थीं। घटनास्थल से खून से सना धारदार हथियार और अन्य सुराग भी बरामद किए गए थे।