महाराष्ट्र : हिंगोली में 14 हजार से ज्यादा महिलाओं में मिले कैंसर के लक्षण, सरकार ने जताई चिंता

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक चिंताजनक आंकड़ा सामने आया है, जहां 14,500 से अधिक महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबितकर ने गुरुवार को विधानसभा में यह गंभीर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ‘संजीवनी स्कीम’ के तहत जब महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई, तब ये चौंकाने वाले संकेत सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 8 मार्च महिला दिवस से इस सर्वे की शुरुआत की गई थी, जिसमें करीब 2,92,996 महिलाओं से सीधा संवाद किया गया। घर-घर जाकर पूछे गए सवालों और जवाबों से यह जानकारी सामने आई कि 14,542 महिलाओं में कैंसर के लक्षण मौजूद हैं।

उन्होंने आगे कहा, “यह आंकड़ा इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इनमें से कई महिलाओं को अब तक यह अहसास भी नहीं था कि वे किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हो सकती हैं।”

इस सर्वे के मुताबिक, 3 महिलाओं में गर्भाशय कैंसर, 1 में ब्रेस्ट कैंसर, और 8 में माउथ कैंसर की पुष्टि हुई है। यह पूरी जानकारी जिला कलेक्टर के नेतृत्व में चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान सामने आई, जिसका उद्देश्य है बीमारी को शुरुआती स्तर पर पकड़ कर जीवन बचाना।

हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी किसी नए कैंसर अस्पताल की योजना नहीं है। लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से करार किया गया है।

इस करार के तहत, टाटा की विशेषज्ञ टीम हर महीने दो बार कैंप लगाएगी, और जरूरतमंद महिलाओं की मुफ्त जांच करेगी। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर ‘कैंसर योद्धाओं’ को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो लोगों को जागरूक कर सकें और जांच कराने के लिए प्रेरित कर सकें।

मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य के 8 जिला अस्पतालों में डे-केयर कीमोथेरेपी सेंटर्स शुरू किए जा चुके हैं, और इन्हें जल्द ही अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।