
इंदौर के नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला और रहस्य से भरा नया मोड़ सामने आया है। अब उनके परिजनों ने इस सनसनीखेज घटना के पीछे नरबलि, काले जादू और तंत्र-मंत्र जैसी चौंकाने वाली संभावनाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने दावा किया है कि सोनम के परिजन तांत्रिक क्रियाओं और तंत्र विद्या में गहरा विश्वास रखते थे, और संभवतः इसी अंधविश्वास का कनेक्शन राजा के मर्डर से जुड़ता है।
सचिन के मुताबिक, उनकी इस गंभीर आशंका की नींव कुछ अतीत की विचित्र घटनाओं पर आधारित है। उन्होंने बताया कि जब सोनम रहस्यमय तरीके से गायब हुई थी, तब उसके परिजनों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया और उसकी तस्वीर को उल्टा टांग दिया था—जो आम तौर पर किसी विशेष तांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा मानी जाती है। हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ ही दिनों में सोनम वापस भी आ गई, जिससे उनके मन में इस रहस्यमयी शक्ति की धारणा और भी गहरी हो गई।
राजा के भाई सचिन रघुवंशी का बड़ा आरोपसचिन ने आगे बताया कि जब राजा का शव इंदौर लाया गया, तब सोनम के पिता देवी सिंह का बर्ताव काफी असामान्य और भावहीन था। शुरुआत में वह बेहद शांत और निष्क्रिय नजर आ रहे थे, जिससे कोई भावनात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। लेकिन जैसे ही सोनम पर शक की सुई घूमने लगी और मीडिया में चर्चाएं शुरू हुईं, देवी सिंह ने मीडियाकर्मियों के साथ आक्रामक व्यवहार करना शुरू कर दिया। सचिन का कहना है कि यह अचानक आया व्यवहारिक बदलाव इस मामले में कुछ गहरे रहस्यों की ओर इशारा करता है, जो उन्हें तंत्र-मंत्र की आशंका जताने के लिए मजबूर करता है।
सचिन रघुवंशी ने इस पूरे रहस्यमयी प्रकरण की सचाई सामने लाने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। वहीं, सोनम के भाई गोविंद ने भी इस जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नार्को टेस्ट कराने की बात कही है।
‘लव मैरिज करना कोई अपराध नहीं’: गोविंद का बयानगोविंद का कहना है कि शिलॉन्ग पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है और वे कुछ दिनों में वहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि राज और सोनम के रिश्ते के बारे में पहले जानकारी होती तो परिवार में बैठकर निर्णय लिया जा सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि जातिगत मुद्दे हर जगह होते हैं, लेकिन प्रेम विवाह को अपराध नहीं माना जाना चाहिए।
गोविंद ने बताया कि उन्होंने सोनम के बैंक खातों की जांच की है और जो राशि होनी चाहिए, वही मिली है—इससे किसी अवैध लेन-देन की संभावना फिलहाल नहीं दिखती।
उन्होंने यह भी बताया कि राजा की शादी के लिए सोनम ने बिना किसी दबाव के ‘हां’ कही थी और उन्होंने दोनों की मीटिंग भी करवाई थी। गोविंद का दावा है कि शादी के बाद वे खुद सोनम का पासपोर्ट बनवाने वाले थे।
बता दें कि 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी, जिसके बाद दोनों हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए थे। वहीं पर 23 मई को राजा रहस्यमय ढंग से लापता हुआ और 2 जून को उसकी लाश गहरी खाई में मिली। इस हत्या का आरोप सोनम और उसके कथित प्रेमी पर लगा है, और अब यह मामला साधारण हत्या से कहीं ज्यादा रहस्यमयी बनता जा रहा है।