
इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आया है, जिसने इस सनसनीखेज मामले को और पेचीदा बना दिया है। अब इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। दरअसल, शिलांग में पूछताछ के दौरान आरोपी राज कुशवाह ने पुलिस को चौंकाने वाला बयान दिया है कि सोनम का भाई गोविंद पिछले कई सालों से हवाला के काले धंधे में लिप्त है और वह खुद भी इस अवैध कारोबार में शामिल हो गया था।
इस खुलासे ने जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। अब जांच का केंद्रबिंदु बना है राज का मोबाइल फोन, जिसमें हवाला के लेन-देन के कोडवर्ड और अहम सुराग मिले हैं। इन डिजिटल सबूतों के आधार पर ईडी ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है।
शिलांग में हुई पूछताछ में राज ने यह भी स्वीकार किया कि वह सोनम और गोविंद के साथ मिलकर हवाला का काम करता था। खास बात ये है कि गोविंद का श्री बालाजी एक्टिरियो के नाम से प्लायवुड लेमिनेशन का कारोबार है। उसका ऑफिस इंदौर के मंगलसिटी मॉल में है, जबकि गोदाम लसूड़िया मौरी में स्थित है। लेकिन इससे भी बड़ा खुलासा ये है कि गोविंद का एक और गोदाम बाणगंगा इलाके में है, जहां से पुलिस ने राज को गिरफ्तार किया था।
जैसे-जैसे हवाला के काले कारोबार की परतें खुल रही हैं, वैसे-वैसे इस हत्याकांड की कहानी और रहस्यमय होती जा रही है। अब जांच की सूई सोनम के भाई गोविंद की ओर भी घूम चुकी है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने उसे अचानक पूछताछ के लिए तलब किया, जिससे साफ है कि केस अब सिर्फ हत्या तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हवाला नेटवर्क से भी जुड़ चुका है।
बात करें इस केस की शुरुआत की, तो 23 मई को सोनम और राजा रघुवंशी शिलांग में लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि सोनम तब तक गायब थी। उस वक्त राजा और सोनम की शादी के लिए कुंडली मिलाने वाले ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने यह दावा किया था कि सोनम जिंदा और सुरक्षित है, और इस हत्या में उसका हाथ भी हो सकता है। हैरानी की बात ये है कि उनका ये दावा सही साबित हुआ।
अब उन्होंने एक और सनसनीखेज दावा किया है कि सोनम के समलैंगिक संबंध भी थे। अगर यह सच है, तो यह जांच की दिशा पूरी तरह से बदल सकता है। हत्याकांड के पीछे छिपे रिश्तों के उलझे धागे अब धीरे-धीरे खुलते दिख रहे हैं, लेकिन कहानी अभी पूरी नहीं हुई।