कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से गुरुवार तड़के दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हिरियूर तालुक के गोरलट्टू क्षेत्र में एक निजी स्लीपर बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत ने भयानक रूप ले लिया। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में भीषण आग भड़क उठी, जिसके चलते बस में सवार कई यात्री भीतर ही फंस गए। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और 12 से ज्यादा लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
आधी रात में हुआ भयावह हादसा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह दर्दनाक दुर्घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे के आसपास हुई। निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकार्णा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक बस को टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस के साथ-साथ ट्रक का भी बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 32 यात्री सवार बताए जा रहे थे। टक्कर के बाद हुआ जोरदार धमाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी। चंद मिनटों में ही लपटों ने बस और ट्रक दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बस के अंदर मौजूद कई यात्री धुएं और आग के बीच फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी शिवकुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य की कमान संभाली। स्थानीय ग्रामीणों और दमकल विभाग के कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घायलों का इलाज, जांच में जुटी पुलिस
दुर्घटना में घायल यात्रियों को तत्काल चित्रदुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए बेंगलुरु रेफर किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संभावित लापरवाही को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।