बेंगलुरु में चेन स्नैचिंग के बाद महिला पर हमला, उंगलियां काटी, पुलिस ने दोनों अपराधियों को दबोचा

बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। शहर के एक इलाके में दो लुटेरों ने न केवल एक महिला से चेन छीनी, बल्कि उसके विरोध करने पर धारदार हथियार से उसकी उंगलियां काट डालीं। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 13 सितंबर की रात की है, जब उषा और वरलक्ष्मी नामक दो महिलाएं गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाने के बाद अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में बाइक पर सवार दो युवक—प्रवीण और योगेंद्र—उनके पास पहुंचे और वरलक्ष्मी के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की।

विरोध करने पर किया हमला


पुलिस के मुताबिक, उषा ने भयभीत होकर अपनी चेन लुटेरों को दे दी, लेकिन वरलक्ष्मी ने विरोध किया। तभी आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी दो उंगलियां कट गईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

SIT टीम की कार्रवाई

महिलाओं से करीब 55 ग्राम सोना लूटने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 74 ग्राम सोना और घटना में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद किया गया है। जांच में सामने आया कि योगेंद्र पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और पुडुचेरी, मुंबई और गोवा होते हुए अपने गांव मारसिंगनहल्ली पहुंचा था।

पुलिस की सख्त निगरानी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने इस तरह की अन्य वारदातें भी की हैं। शहर में इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।