भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी न तो देश की परवाह करते हैं और न ही वे राजनीति को गंभीरता से लेते हैं। दुबे ने कहा, “राहुल गांधी को भारत से कोई सरोकार नहीं है। वे एक जिम्मेदार नेता की तरह आचरण नहीं करते और उन्हें नियम-कानून से कोई लेना-देना नहीं है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया जीत का प्रतीकदुबे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक बड़ी जीत बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ जब भी कोई संवाद होगा, वह सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर केंद्रित रहेगा।
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर भी उठाए सवालबिहार में चल रहे वोटर वेरिफिकेशन को लेकर भी निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने बताया कि 2003 में भी इसी तरह की एसआईआर (Special Investigation Report) की प्रक्रिया अपनाई गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश से आए लोग भारत के वोटर नहीं बन सकते।
राजीव गांधी ने ही बनाया था एसआईआर का कानूनदुबे ने आगे कहा, “जब बिहार में मतपत्रों के जरिए चुनाव होते थे, तब अक्सर हिंसा होती थी। राजीव गांधी ने उस समय एसआईआर को लेकर कानून बनाया था। आज कांग्रेस की सोच और दिशा दोनों भ्रमित हो चुकी हैं।”
गांधी परिवार पर लगातार सियासी हमलानिशिकांत दुबे गांधी परिवार पर पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका पर भी संदेह जताया था। उनका दावा था कि इंदिरा गांधी ने इस सैन्य अभियान में ब्रिटिश सेना से मदद ली थी और इसके बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर को पत्र लिखकर अपनी आंतरिक समस्याएं साझा की थीं।
'देश की आंतरिक बात विदेशियों से क्यों साझा की?'बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस कथित पत्र की प्रति साझा करते हुए लिखा, “क्या एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र का प्रधानमंत्री अपनी घरेलू चुनौतियों को किसी दूसरे देश के सामने रखता है? अगर हमें विदेशी ताकतों से लड़ना है, तो वह सामरिक सहयोग हो सकता है, लेकिन अपने ही नागरिकों पर कार्रवाई के लिए विदेशी मदद लेना क्या कहलाता है?”