झारखंड–मध्यप्रदेश के बीच रेल संपर्क को मिलेगी रफ्तार, धनबाद से भोपाल के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी

झारखंड और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दोनों राज्यों को रेल मार्ग से और अधिक नजदीक लाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने धनबाद से भोपाल के बीच एक नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंत्रालय की ओर से आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। नई ट्रेन शुरू होने से व्यापार, पर्यटन और दैनिक यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

रेल मंत्रालय की मंजूरी के तहत धनबाद–भोपाल रेल सेवा शुरू की जा रही है, जिससे झारखंड और मध्यप्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही भोपाल से चोपन के बीच भी एक नई ट्रेन को स्वीकृति दी गई है, जिससे इस रूट पर यात्रा और सुगम हो जाएगी।

सप्ताह में तीन दिन दौड़ेगी भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस

नई ट्रेन को 11631/11632 भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस के नाम से संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दोनों शहरों के बीच चलेगी। भोपाल से ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होगी, जबकि धनबाद से यह एक्सप्रेस रविवार, बुधवार और शनिवार को भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी।

समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन भोपाल से सुबह 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे धनबाद पहुंचेगी। वहीं, वापसी यात्रा में यह धनबाद से रात 8:30 बजे चलकर अगले दिन रात 8:55 बजे भोपाल पहुंचेगी।

इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, ब्योहारी, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, नगरउंतरी, डाल्टनगंज, बरवाडीह, लातेहार, रांची रोड, बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन का रखरखाव भोपाल में किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सेवा को जल्द शुरू किया जाएगा। नई ट्रेन के संचालन से न सिर्फ लंबी दूरी की यात्रा आसान होगी, बल्कि दोनों राज्यों के बीच सामाजिक और आर्थिक संपर्क को भी नई गति मिलेगी।